SSPY UP Pension List - वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन लिस्ट 2024

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के द्वारा राज्य में कई सारी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की शुरुआत की गई है, इन पेंशन योजनाओं में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, और दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना शामिल है.

इन योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन, स्थिति, और सूची को चेक करने के लिए एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल का निर्माण किया गया है, जहाँ आम नागरिक अपनी पेंशन से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. इस लेख में आपको SSPY UP पोर्टल पर पेंशन सूची को चेक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी.

वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25 चेक करें

उत्तर प्रदेश में वृद्धा पेंशन के लाभार्थी नई सूची में अपना नाम चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल - https://sspy-up.gov.in/ पर विजिट करें.
  • यहाँ मेनू बार में मौजूद वृद्धावस्था पेंशन के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आप नए पेज पर नीचे स्क्रॉल करें और पेंशनर सूची में मौजूद विकल्प पेंशनर सूची (2024-25) पर क्लिक कर दें.
  • अब आप अपने जनपद, विकासखंड और ग्राम पंचायत का चुनाव करें.
Vridha Pension List

अब आपके समक्ष आपके ग्राम पंचायत में मौजूद कुल पेंशनर की की संख्या और आवंटित राशि प्रस्तुत हो जाएगी, यहाँ आप कुल पेंशनर की संख्या के ऊपर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके सामने निम्नलिखित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.

रजिस्टार सख्यापेंसनर्स का नामपिता का नामलिंगआयुवर्गमोबाइल नंबरपेंसनर्स का पताधनराशि (रू0)ट्रांजैक्शन की स्थिति

Vidhwa Pension List चेक करें

निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थी सूची को चेक करने हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल - sspy-up.gov.in पर विजिट करें.
  • यहाँ मेनू बार में मौजूद निराश्रित महिला पेंशन के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आप नए पेज पर नीचे स्क्रॉल करें और पेंशनर सूची में मौजूद विकल्प पेंशनर सूची (2024-25) पर क्लिक कर दें.
Widow Pensioner List
  • अब आप अपने जनपद, विकासखंड और ग्राम पंचायत और ग्राम का चुनाव करें.
  • अब आपके समक्ष आपके ग्राम में मौजूद कुल पेंशनर की की संख्या और आवंटित राशि प्रस्तुत हो जाएगी, यहाँ आप कुल पेंशनर की संख्या के ऊपर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके सामने निम्नलिखित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.
रजिस्टार सख्यापेंसनर्स का नामपिता का नामलिंगआयुवर्गमोबाइल नंबरपेंसनर्स का पताधनराशि (रू0)

Divyang Pension List चेक करें

दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन सूची को चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर विजिट करें.
  • होमपेज पर मेनू बार में मौजूद दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब नए पेज पर नीचे स्क्रॉल करें और पेंशनर सूची में मौजूद विकल्प पेंशनर सूची (2024-25) पर क्लिक कर दें.
  • अब आप अपने जनपद, विकासखंड और ग्राम पंचायत और ग्राम का चुनाव करें.

अब आपके समक्ष आपके ग्राम में मौजूद कुल दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशनर की की संख्या और आवंटित राशि प्रस्तुत हो जाएगी, यहाँ आप कुल पेंशनर की संख्या के ऊपर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके सामने निम्नलिखित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.

रजिस्टार सख्यापेंसनर्स का नामपिता का नामलिंगआयुवर्गमोबाइल नंबरपेंसनर्स का पताधनराशि (रू0)ट्रांजैक्शन की स्थिति

पेंशनर सूची में नाम ना होने पर क्या करें?

अगर आपका नाम पेंशनर सूची से हटा दिया गया है, और अब आपको लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, तो आप जरुरी दस्तावेजों और अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी के साथ अपने नजदीकी समाज कल्याण ऑफिस में विजिट करें, और अपनी समस्या वहां सोशल वेलफेयर ऑफिसर के समक्ष रखें.

इसके बाद आपके दस्तावेजों को सत्यापित करने के बाद आपका नाम नई सूची में जोड़ दिया जाएगा.